प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना
प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर योजना को बीते 2020 मे कोरोना काल मे जारी किया गया था जब सभी रोज खाने कमाने बाले लोगो के लिए बहुत ही दुख की घड़ी का समय था। इस योजना मे हमारे सभी रेहड़ी पटरी बाले भाइयो,बहनो के लिए 10000/- से लेकर 50000 /- तक का लोन दिया जा रहा हैं। इन पेसो को आप अपने काम मे लगाकर अपना काम बढ़ा सकते हो ये योजना आज भी जारी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी नगर निगम कार्यालय या ब्लॉक मे संपर्क करें।
इस योजना के लिए आप ऑनलाइन भी फार्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्ताबेजो का होना बहुत जरुरी हैं
जैसे :-
• आधार कार्ड
• बैंक पासबुक / चेक
• नगर निगम का कोई भी चालान या तह बाजार की पर्ची
• मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
लोन तीन स्टेप मे दिया जाता है पहले आपको 10000/- रूपए मिलेंगे इन पेसो को आप 12 महीने मे बापस कर सकते हो।
उसके बाद आपको 20000/- रूपए दिए जायेंगे जिन्हे आप 18 महीने मे बापस कर सकते हो।
तीसरी बार मे आपको 50000/- रूपए दिए जाते हैं जिन्हे आप 36 महीने यानि की 3 साल मे आराम से बापस कर सकते हो
और इस लोन मे कोई भी ब्याज नहीं है ये सरकारी स्कीम है।
अगर आप पैसा टाइम से बापस नहीं करते हो तो आपको ये बाकि की स्कीम नहीं मिल पाएंगी।
इस योजना मे जुड़ जाने से आपको इसके साथ 5 योजनाओं से और जिद दिया जायेगा जिस मे
राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, 5 लाख का जीवन बीमा,आदि बहुत सारी योजनाए आपको मुफ्त मे मिल जायेंगी।
ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आपको अपने गूगल मे जाके सर्च करना होगा Pm Svanidhi
• अब आपको पहले बाले लिंक पर क्लिक करना है
• अब इसमें आपको Apply LOR Cum Loan का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें
• अब अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से OTP डाल के लॉगिन कर लेना है
• अब उसमे वेंडर केटेगरी सेलेक्ट करने को आएगा आप उस मे कोई भी सेलेक्ट कर सकते हो
• उसके बाद आपको नेक्स्ट कर देना है
• अब आप अपना आधार नंबर डाले और OTP डाल के वेरीफाई करलें
• अब अपने एरिया का निकाये, राज्य, जिला, वार्ड, को सेलेक्ट कर के अपनी बेसिक डिटेल डाल
दें।
• पूरा फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका फॉर्म Pendding दिखाई देगा
फार्म भरने के लिए इस लिंक पर click करें
अब आपको 1 से 2 दिन का इंतजार करना हैं एक से दो दिन मे आपका फॉर्म Approve हो जायेगा। अब आप इन सभी पेपरो को निकलबा लें। इनके साथ आपको अपने आधार कार्ड को कॉपी, बैंक पासबुक कॉपी,2 पासपोर्ट साइज फोटो लेके आपने जो बैंक अकाउंट दिया है। उस बैंक मे जाके जमा कर दें। बैंक मे आप से कुछ पेपर पर आपके हस्ताक्षर कर बाएंगे।
फिर उसके बाद आपके खाते मे 2 से 3 दिन मे पैसे आ जायेंगे
उन पैसे को आप अपने काम मे लगा कर अपना काम बढ़ा सकते हो और आसान किस्तों मे बापस कर सकते हो इसमें आपको कोई ब्याज नहीं देना है।
अगर किसी को इस योजना मे फार्म भरने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो आप अपने नजदीकी बैंक या नगर निगम मे जाके पता कर सकते हैं।