This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना

 प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना

प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर योजना को बीते 2020 मे कोरोना काल मे जारी किया गया था जब सभी रोज खाने कमाने बाले लोगो के लिए बहुत ही दुख की घड़ी का समय था। इस योजना मे हमारे सभी रेहड़ी पटरी बाले भाइयो,बहनो के लिए 10000/- से लेकर 50000 /- तक का लोन दिया जा रहा हैं। इन पेसो को आप अपने  काम मे लगाकर अपना काम बढ़ा सकते हो ये योजना आज भी जारी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी नगर निगम कार्यालय या ब्लॉक मे संपर्क करें।

𝗣𝗠 𝗦𝘃𝗮𝗻𝗶𝗱𝗵𝗶 𝗦𝗰𝗵𝗲𝗺𝗲


इस योजना के लिए आप ऑनलाइन भी फार्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्ताबेजो का होना बहुत जरुरी हैं

जैसे :-
     • आधार कार्ड
     • बैंक पासबुक / चेक
     • नगर निगम का कोई भी चालान या तह बाजार की पर्ची
     • मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए

लोन तीन स्टेप मे दिया जाता है पहले आपको 10000/- रूपए मिलेंगे इन पेसो को आप 12 महीने मे बापस कर सकते हो।
उसके बाद आपको 20000/- रूपए दिए जायेंगे जिन्हे आप 18 महीने मे बापस कर सकते हो।
तीसरी बार मे आपको 50000/- रूपए दिए जाते हैं जिन्हे आप 36 महीने यानि की 3 साल मे आराम से बापस कर सकते हो
और इस लोन मे कोई भी ब्याज नहीं है ये सरकारी स्कीम है।
अगर आप पैसा टाइम से बापस नहीं करते हो तो आपको ये बाकि की स्कीम नहीं मिल पाएंगी।
इस योजना मे जुड़ जाने से आपको इसके साथ 5 योजनाओं से और जिद दिया जायेगा जिस मे
राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, 5 लाख का जीवन बीमा,आदि बहुत सारी योजनाए आपको मुफ्त मे मिल जायेंगी।



प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना



ऑनलाइन फार्म भरने के लिए आपको अपने गूगल मे जाके सर्च करना होगा Pm Svanidhi

         • अब आपको पहले बाले लिंक पर क्लिक करना है
         • अब इसमें आपको Apply LOR Cum Loan का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें
         • अब अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर से OTP डाल के लॉगिन कर लेना है
         • अब उसमे वेंडर केटेगरी सेलेक्ट करने को आएगा आप उस मे कोई भी सेलेक्ट कर सकते हो
         • उसके बाद आपको नेक्स्ट कर देना है
         • अब आप अपना आधार नंबर डाले और OTP डाल के वेरीफाई करलें
         • अब अपने एरिया का निकाये, राज्य, जिला, वार्ड, को सेलेक्ट कर के अपनी बेसिक डिटेल डाल
           दें।
         • पूरा फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका फॉर्म Pendding दिखाई देगा

फार्म भरने के लिए इस लिंक पर click करें

                 https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/


       
अब आपको 1 से 2 दिन का इंतजार करना हैं एक से दो दिन मे आपका फॉर्म Approve हो जायेगा। अब आप इन सभी पेपरो को निकलबा लें। इनके साथ आपको अपने आधार कार्ड को कॉपी, बैंक पासबुक कॉपी,2 पासपोर्ट साइज फोटो लेके आपने जो बैंक अकाउंट दिया है। उस बैंक मे जाके जमा कर दें। बैंक मे आप से कुछ पेपर पर आपके हस्ताक्षर कर बाएंगे।
फिर उसके बाद आपके खाते मे 2 से 3 दिन मे पैसे आ जायेंगे
उन पैसे को आप अपने काम मे लगा कर अपना काम बढ़ा सकते हो और आसान किस्तों मे बापस कर सकते हो इसमें आपको कोई ब्याज नहीं देना है।

प्रधान मंत्री आत्मनिर्भर भारत योजना


      


अगर किसी को इस योजना मे फार्म भरने मे कोई दिक्कत आ रही हो तो आप अपने नजदीकी बैंक या नगर निगम मे जाके पता कर सकते हैं।



बुधवार, 6 दिसंबर 2023

जानें कौन हैं बाबा महंत बालक नाथ और कहाँ तक की है पढाई ? जो अब Rajsthan CM पद को संभालेंगे

 जानें कौन हैं बाबा महंत बालक नाथ और कहाँ तक की है पढाई ? जो अब  Rajsthan CM पद को संभालेंगे 

Baba Balaknath :- राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी की भारी मतों से जीत के बाद अब सीएम पद के लिए नया नाम चुना गया है।

Yogesh LPM Live
बीजेपी मुख्यालय पत्र   

वो बाबा महंत बालकनाथ का ही है। वह एक योगी हैं। जो उसी नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं ,जिससे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी हैं। अभी वर्तमान में तिजारा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी हैं। बाबा बालकनाथ का जन्म 16 अप्रैल 1984 अलवर जिले कोहराना गांव के एक यादव परिवार में हुआ था। उनका परिवार खेती से जुड़ा था लेकिन साधु-संतों की सेवा करता था।

Yogesh LPM Live
महंत बाबा बालक नाथ
 
follow me on

महंत बाबा बालकनाथ की उम्र 39 साल है। बाबा बालकनाथ ने इंटर तक पढ़ाई की है। जो राजस्थान बीजेपी के फायरब्रांड नेता हैं। बाबा बालकनाथ अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से जीते हैं। वहीं, जिस समय वह राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे। तब वह अलवर जिले से सांसद भी थे।  बाबा बालकनाथ को बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल किया। 


Yogesh LPM Live
योगी आदित्यनाथ एवंम महंत बाबा बालकनाथ जी 



ऐसे में बाबा बालकनाथ बहुत कम उम्र में चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ मठ चले गए और वहां उनसे आध्यात्म की शिक्षा ली। बाबा बालकनाथ हिंदूत्व की बात करते हैं, जब वह चुनाव नामांकन या प्रचार के लिए गए। तो वह बुलडोजर से गए इसे देख  उनका योगी आदित्यनाथ से खास रिश्ता माना गया था। बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं। महंत बाबा बालकनाथ साल 2016 में रोहतक के मस्तनाथ मठ के उत्तराधिकारी बने और वह बाबा मस्तनाथ विश्व विद्यालय के चांसलर भी हैं। बाबा बालकनाथ हमेशा भगवा वस्त्र पहनते हैं और उनकी एक आध्यात्मिक छवि है। बाबा बालकनाथ ओबीसी कैटेगरी से आते हैं। 

follow me on facebook

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

शीला की जवानी' पर ट्रेन में Girl Gang ने किया डांस, सोशल मीडिया हुआ आहत, VIDEO

इन दिनों एक ट्रेन के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर ढेरों कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर लगभग 3 लाख लोगों ने लाइक किया है.

सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कई हंसा देते हैं, कई रुला देते हैं तो कई हैरान कर देते हैं. Delhi Metro के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें लड़कियां डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अब वही ट्रेंड भारतीय रेलवे में भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों इसका एक वीडियो इंस्टा
Viral Clip




ग्राम पर वायरल हुआ है. इसमें लड़कियों का एक ग्रुप है जो ट्रेन के कंपार्टमेंट में जोशीले अंदाज में डांस कर रही हैं.

ये लगभग 11 लड़कियां है और जो कंपार्टमेंट में ऊपर नीचे हर सीट पर बैठी हैं और फिल्म 'तीस मार खां' के फेमस सांग 'शीला की जवानी' पर डांस कर रही है. एक- एक कर कैमरा सबके स्टेप्स दिखा रहा है. सबसे पहले इसे इंस्टाग्राम अकॉउंट bomb_fire_india पर शेयर किया गया तो ये वायरल हो गया.

रविवार, 3 दिसंबर 2023

भाजपा की हुई शानदार जीत

भाजपा की हुई शानदार जीत भाजपाई नेताओ में ख़ुशी का माहौल बहुत खूब दिख रहा है।  


   तेलंगना में भाजपा अपना परचम नहीं लहरा सकी। भाजपा की कोशिश रहेगी भारत को एक बेहतर देश बनाने में और अब अगली तैयारी दिल्ली में अपनी सरकार बनाने की। 

तो दोस्तों आप दिल्ली में किस पार्टी की सरकार देखना चाहते हो।